सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते हैं । Social media kitne parkar ke hote hai
नमस्कार दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Social media kitne parkar ke hote hai तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करने वाले हैं
वैसे तो social media कई प्रकार के होते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले 8 सबसे ज्यादा पॉपुलर social media के बारे में
Social media kitne parkar ke hote hai
1. Facebook
फेसबुक एक बहुत बडा और सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इस पर हम reels,photo,live, मैसेज आदि टूल्स का यूज कर सकते हैं ओर अपने यार दोस्तों से कनैक्ट रह सकते हैं सबसे अच्छी बात यह है कि हम फेसबुक से पैसे भी कमा सकते हैं
2. Instagram
इंस्टाग्राम भी एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इस पर हम reels , posts , story, live, मैसेज आदि टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं ओर अपने यार दोस्तों से कनैक्ट रह सकते हैं
Instagram पर पेज कैसे बनाएं फोन से
3. Twitter
ट्विटर एक माइक्रो ब्लागिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इस पर हम 280 कैरेक्टर तक का मैसेज शेयर कर सकते हैं ट्विटर पर आप हैशटैग्स का उपयोग करके अपने विचार पब्लिक को दिखा सकते हैं
4. YouTube
यूट्यूब पर आप एक चैनल बना कर चैनल पर वीडियो डाल सकते हैं और वीडियो के जरिए आप अपना टैलेंट देखा सकते हैं और यूट्यूब से आप पैसा भी कमा सकते हैं
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
5. Snapchat
स्नैपचैट एक फोटो और वीडियो डालने वाला प्लेटफार्म है इसके माध्यम से आप अच्छे फिल्टर का यूज करके अपने फोटो और वीडियो को और बेहतर बना सकते हैं
6. Quora
Quora भी जल्दी से ग्रो होने वाला प्लेटफार्म है इस लिऐ इसे भी हम अपनी लिस्ट में एड कर सकते हैं quora पर हम पोस्ट लिख सकते हैं ओर किसी के भी quastion का जवाब दे सकते हैं ओर पूछ भी सकते हैं
कोरा से पैसे कैसे कमाए
7. Linkdin
लिंकडिन एक बहुत ज्यादा पॉपुलर वेबसाइट है यहां पर हम जॉब सर्च कर सकते हैं ओर अपना रिज्यूम एड कर सकते हैं ओर अपने वर्क experiance को शेयर कर सकते हैं ओर दूसरे प्रोफेशनल से बात या कनैक्ट कर सकते हैं ऐसे ही बहुत से काम हम घर बैठे कर सकते हैं इस वेबसाइट से।
8 Google
गूगल एक वेबसाइट है जो कि एक रिसर्च वेबसाइट है गूगल पर हम कुछ भी सर्च कर सकते हैं वो भी बिल्कूल फ्री इसके अलावा गूगल पर हम किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं ओर अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं ओर गूगल से हम पैसे भी कमा सकते हैं
इनके अलावा और भी बहुत सोशल Social media प्लेटफार्म है लेकीन अब हमने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के बारे में बताया है अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो comment में अपनी राय दे
FAQ
1सोशल मीडिया का उद्देश्य क्या है
सोशल मीडिया का उद्देश्य हमे आपस में जोड़े रखना और एक दूसरे के संपर्क में रखना एंटरटेन करना देश और दुनिया की एक्टिविटी पर ध्यान रखना और अच्छी अच्छी और नए चीजे सिखाना आदि सोशल मीडिया के उद्देश्य हैं
2 सबसे ज्यादा पॉपलर सोशल मीडिया कौन सा है
facebook दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है इसको हम android ओर ios में कहीं भी कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं
3 सोशल मीडिया की शुरुआत कहा से हुई थी
1987 में, आज के इंटरनेट का प्रत्यक्ष अग्रदूत तब अस्तित्व में आया जब नेशनल साइंस फाउंडेशन ने NSFNET के रूप में जाना जाने वाला एक अधिक मजबूत, राष्ट्रव्यापी डिजिटल नेटवर्क लॉन्च किया। एक दशक बाद, 1997 में, पहला सच्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया गया।
4 भारत में सोशल मीडिया कब आया था
भारत में सोशल मीडिया साल 2004 में हाइ5 (Hi5) के रूप में आया था इसके बाद साल 2004 में जब फेसबुक लॉन्च हुआ फिर फेसबुक ने हमारे जीवन को बदल दिया और फिलहाल इसके दो अरब 85 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. और आज के समय में फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म भारत में सबसे ज्यादा यूज करें जाते हैं
5 सोशल मीडिया किसने बनाया?
छह डिग्री के संस्थापक एंड्रयू वेनरिच , जिन्हें कभी-कभी सोशल नेटवर्किंग के पिता के रूप में जाना जाता है, लोगों को उन लोगों से जुड़ने में मदद करने के लिए एक मंच बनाया, जिन्हें वे जानते तक नहीं थे
Post a Comment