Header Ads

Blog ओर vlog में क्या अन्तर है । Vlogging or blogging me kya anntar hai

नमस्कार।। दोस्तो आज के समय में सोशल मीडिया का बहुत क्रेज चला हुआ है जिसको भी देखो वही सोशल मीडिया पर बिजी हैं कोई vlog बना रह है तो कोई blog बना रह है लेकिन कुछ लोग कंफ्यूज भी है कि Vlogging or blogging me kya anntar hai तो चलिए आज इन दोनो के बीच का अन्तर जानते हैं तो चलिए शुरू करते हैं


Vlogging kya hai

सबसे पहले जान लेते हैं कि vlogging क्या होती है अगर आप सौरव जोशी को जानते हैं तो आप अच्छे से समझ पाएंगे अगर नही जानते तो हम बता देते हैं सौरव जोशी एक vlogger है जोकि अपनी डेली लाइफ को कैमरे में रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया( youtube , Instagram, Facebook)पर डालते हैं vlogging का मतलब ही वीडियो के जरीए किसी इनफॉर्मेशन या अपनी डेली लाइफ या फिर कुछ टिप्स और ट्रिक्स को वीडियो के जरिए सोशल मीडिया( youtube , Instagram, Facebook) पर अपलोड करके लोगो तक पोहचाना ही vlog होता है तो चलिए अब जानते हैं कि

Blogging kya hoti hai 

ऊपर हमने जाना है vlogging क्या होती है अब जानते हैं कि Blogging kya hoti hai आप सभी की जानकारी के लिए बता दे । जो भी हम इनफॉर्मेशन या कुछ भी स्किल्स या कोई न्यूज़ पोस्ट के जरीए google या किसी ओर प्लेटफार्म पर लिख कर पोस्ट के देते हैं जैसे आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं ये भी एक ब्लॉग पोस्ट है

Vlogging or blogging me kya anntar hai

ऊपर हमने जाना की vlogging or blogging kya hoti hai अब जानते हैं कि Vlogging or blogging me kya anntar hai vlogging में हम वीडियो के जरिए अपनी बात किसी से भी साझा करते हैं और ब्लॉगिंग में हम ब्लॉग पोस्ट के जरिए अपनी बात किसी से भी साझा करते हैं जब हम Google पर कुछ भी सर्च करते जो भी रिजल्ट आता है वो भी एक ब्लॉग पोस्ट के द्वारा ही आता है ।।

Conclusion 

अगर आज के इस आर्टिकल से आप की जरा सी भी मदद हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दें ओर अगर कुछ गलत लगा हो तो भी अपनी राय दे ताकि हम उस कमजोरी को सुधार सके

                         ।। धन्यवाद ।।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.