अगर आप भी insta Facebook आदि का उपयोग करते हैं तो भूलकर भी ना करे ये गलती। Social media scam
अगर आप भी insta Facebook आदि का उपयोग करते हैं तो भूलकर भी ना करे ये गलती । – नमस्कार । । दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Social media scam के बारे में। ये क्या होती हैं कैसे होती है ओर इनसे कैसे बचे तो चलिए जानते हैं कि अगर आप भी insta Facebook आदि का उपयोग करते हैं तो भूलकर भी ना करे ये गलती
,क्या हैं ये फ्रॉड
यह एक सोशल मीडिया फ्रॉड है इसमें स्केमर सोशल मीडिया के द्वारा उन लोगो से जुड़ना चाहते हैं जिनके सोसल मीडिया अकाउंट पर अच्छी रिच आ रही हो। यह स्कैमर ज्यादातर ब्रैंड परमोशन या स्पॉन्सशिप देने के बहाने आपसे जुड़ते हैं ओर धीरे धीरे आपकी email ID password आदि मांगने की मांग करते हैं
या फिर आपके पास पॉप अप नोटिफिकेशन जैसा ही कुछ मेसेज सेंड करते हैं जिसमे हमे उस मैसेज पर दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं एक होता है allow ओर दूसरा cancel का ऑप्शन देखने को मिलता है अगर उस मेसेज में हम allow पर क्लीक कर देते हैं तो हमारा पूरे अकाउंट का एक्सेस स्कैनर के हाथ में चला जाता हैं
स्कैमर से कैसे बचे
स्कैमर से बचने के बहुत से उपाय है अगर आपके पास कभी भी कॉल आय तो कभी भी फोन पर अपनी ईमेल आईडी किसी को मत बताना क्योंकी कोई भी ब्रैंड आपसे ईमेल कभी नहीं पूछेगा ब्रांड आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट करने की कोशिश करते हैं
वे आपसे आपका लॉगिन panel कभी नहीं पूछेंगे कभी भी किसी को अपने अकाउंट का id password न दे। ओर ना ही कभी भी पॉपअप मेसेज में allow पर क्लीक मत करना वरना आपका पुरा एक्सेस स्कैमर के पास चला जायेगा
Conclusion
दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की स्कैमर से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें
ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद
Post a Comment