Header Ads

Output Device Kya Hai । Output क्या हैं

Output Device Kya Hai – दोस्तों आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा हो गया है कंप्यूटर का उपयोग आज के समय में हर जगह किया जाता है चाहे स्कूल हो हॉस्पिटल हो आदि सभी जगह कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं

जो लोग कंप्यूटर की जरा सी भी जानकारी रखते हैं वो तो जानते हैं कि output device kya hai लेकिन जो लोग कंप्यूटर के छेत्र में नए है उन के मन में बार बार यह सवाल आता रहता है कि Output Device Kya Hai अगर आप को भी नही पता कि Output Device Kya Hai है तो आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करने वाले है तो चलिए शुरू करते हैं लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि output kya hai तो चलिए जानते हैं


Output kya hai (आउटपुट क्या हैं)

Output kya hai – आउटपुट कंप्यूटर का एक मैन फंक्शन हैं आउटपुट के बिना कंप्यूटर अधूरा है जब हम कंप्यूटर को कोई इनपुट देते हैं और कंप्यूटर इनपुट लेने बाद जो रिज़ल्ट या इनफॉर्मेशन शो करता है उसी को आउटपुट कहते हैं जैसे वे जब कोई हमे कुछ कहता है या कुछ भी इनफॉर्मेशन या कुछ भी देता है या बोलता है उसी को आउटपुट कहते हैं

Input device kya hai 

आपने देखा होगा जब कहीं पर भी कोई मीटिंग या रैली में नेता या कोई अन्य व्यक्ति बोलता है तो वहां सोर ज्यादा होने के कारण स्पीकर का उपयोग किया जाता हैं ताकी सभी तक आवाज़ पहुंच सके जो आवाज़ हमारे तक स्पीकर की मदद से आती है उसी को आउटपुट बोलते हैं  अब आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे की output kya hai तो चलिए अब जानते हैं कि Output Device Kya Hai तो चलिए शुरू करते हैं

Output Device Kya Hai (output device क्या है )

Output Device Kya Hai – आउटपुट डिवाइस वे डिवाइस होते हैं जिनके द्वारा हमे आउटपुट मिलता है जैसे स्पीकर के द्वारा हम आवाज को सुन सकते हैं प्रिंटर के द्वार हमे प्रिंट यानि रिजल्ट मिलता है आदि ऐसे ही सभी डिवाइस को आउटपुट डिवाइस कहते हैं जिनके द्वारा हमे आउटपुट मिलता है अब आप जान चुके हैं कि output kya hai और output device kya तो चलिए अब जानते हैं कुछ output device’s के बारे में तो चलिए शुरू करते हैं

Output device’s (आउटपुट डिवाइस)

  • Speaker
  • Monitor
  • Headphones
  • Projector

Speaker kya hai (स्पीकर क्या हैं)

Speaker kya hai – स्पीकर एक आउटपुट डिवाइस है जिसका उपयोग करके हम अपने आउटपुट को सुन सकते हैं

Monitor kya hai (मॉनिटर क्या हैं)

Monitor kya hai – मॉनिटर भी एक आउटपुट डिवाइस है जिसके द्वारा हम कंप्यूटर में अपने आउटपुट को देख सकते हैं

Headphones kya hai (हैडफोन क्या हैं)

Headphones kya hai – हेडफोन्स भी एक आउटपुट डिवाइस ही हैं इसका उपयोग करके भी हम अपने आउटपुट को अकेले सुन सकते हैं

Projector kya hai (प्रोजेक्टर क्या हैं)

Projector kya hai – projector भी एक आउटपुट डिवाइस है प्रोजेक्टर का उपयोग करके हम अपने आउटपुट को कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से कहीं भी देख सकते हैं जब हम किसी सिनेमा में फिल्म देखने जाते हैं तो वह फिल्म हमे प्रोजेक्टर के द्वारा ही दिखाई जाती हैं

Conclusion

दोस्तों अगर आज के इस आर्टिकल में जो की output device kya hai से रिलेटेड हैं से आपको जरा सी भी जानकारी मिली हो और आपकी सहायता हुई हो तो कमेंट में अपनी राय दे और हमें हमारी गलती बताएं ताकि हम अपने आर्टिकल में सुधार कर सके और हमें माफ करें 

ऐसे ही ओर आर्टिकल देखने के लिए techgyaan.co.in को subscribe कर ले धन्यवाद

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.