Header Ads

Ai tool से करे इंस्टाग्राम रील्स को वायरल । Ai tool se kre Instagram reels ko viral

नमस्कार दोस्तों आज के समय में इंस्टाग्राम का उपयोग हर घर में किया जाता है शायद ही कोई घर होगा जिसमें इंस्टाग्राम का उपयोग ने किया जाता हो और हर घर में लोग इंस्टाग्राम पर रील और वीडियो बनाते हैं सभी चाहते हैं कि हमारा कंटेंट वायरल हो लेकिन नहीं होता तो चलिए आज इसी समस्या का हल ढूंढते हैं तो चलिए जानते हैं कि Ai tool se kre Instagram reels ko viral


Instagram reels viral tips and tricks

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का भूत सबके सिर पर है खासकर भारत में इंस्टाग्राम reels को इंस्टाग्राम पर बहुत पसंद किया जाता है इंस्टाग्राम की वजह से ही शॉर्ट वीडियो बनने लगी है और सभी शॉट को पसंद भी करने लगे हैं इंस्टाग्राम पर आए दिन reels वायरल होती रहती है और कुछ यूजर्स की reels वायरल नहीं हो पाती और जिन लोगों की reels वायरल नहीं हो पाती उन लोगों के लिए हम कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं

लेकिन reels वायरल होने की सबसे बड़ी वजह कंटेंट होती है इसलिए सबसे पहले अपने कंटेंट को सुधार है reels की प्रॉपर एडिटिंग करें प्रॉपर सॉन्ग या साउंड का उपयोग करें और सही समय पर वीडियो को अपलोड करें और जो भी कमेंट आए उन्हें लाइक करें और कमेंट का रिप्लाई प्रॉपर तरीके से करें

Video में ai का करे उपयोग

आज के समय में ai की डिमांड समय के साथ-साथ बढ़ती जा रही है आज के समय में ai के उपयोग से रिसर्च करना बहुत आसान हो गया है ai का यूज करके आप अपने कंटेंट और रील की क्वालिटी बढ़ा सकते हैं और ai से आप अपने कंटेंट के लिए कैप्शन भी ढूंढ सकते हैं ऐसे ही कई टूल्स है जिसके इस्तेमाल से हम अपनी reels को वायरल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं ai के ऐसे ही एक टूल्स के बारे में जिसका नाम है submagic tool

Submagic tool

Submagic के उपयोग से हम कंटेंट को बेहतरीन बना सकते हैं इसका यूज करने के लिए सबसे पहले इसमें sign in करना होगा और video को अपलोड करनी होगी और इसके बाद automatic captions मिल जाएंगे ओर अब आप अपने हिसाब से कोई भी केप्शन का स्टाइल चुन सकते हैं यहां पर हमें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में कैप्शन चुनने का ऑप्शन मिलता है और इसकी एक और खास बात है कि आप इसे जो बोलोगे यह उसे खुद कैप्शन में तैयार कर लेगा इसके लिए हमें कोई स्क्रिप्ट लिखने की जरूरत नहीं होगी अब हमें कम समय में अच्छा कैप्शन मिल जाएगा और कंटेंट वायरल होने के चांस कई गुना बढ़ जाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.