अनपढ़ लोग कमाए घर बैठे 20 हजार रुपए महिना बस थोड़ी सी महन्त में । business ideas in hindi
अनपढ़ लोग कमाए घर बैठे 20 हजार रुपए महिना बस थोड़ी सी महन्त में । business ideas in hindi
नमस्कार । दोस्तो आज के समय में पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल काम बन चुका है हर किसी के लिए चाहे वह पढ़ा लिखा हो या कोई अनपढ़ आदमी हो हर किसी के लिए पैसा कमाना बहुत ही पड़ा काम है पढे लिखे लोग तो कुछ ना कुछ करके अपना घर चला लेते हैं लेकिन अनपढ़ लोग अपना घर तक नही चला पाते लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम अनपढ़ लोगो के लिए कुछ business ideas और पैसे कमाने की टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बात करेंगे ओर बताएंगे कि अनपढ़ लोग पैसे कैसे कमाए तो चलिए शुरू करते हैं
अनपढ़ लोग कमाए घर बैठे 20 हजार रुपए महिना बस थोड़ी सी महन्त से
तो चलिए दोस्तो बात करते हैं कि अनपढ़ लोग कैसे कमाए घर बैठे 20 हजार रुपए महिना बस थोड़ी सी महन्त से तो चलिए शुरू करते हैं
पशु व्यापार
आज के इस business ideas आर्टिकल में हम नम्बर वन पर रखते हैं पशु व्यापार को तो चलिए जानते है कि पशु व्यापार से पैसे कैसे कमाए दोस्तों अगर आपके पास थोडी बहुत जगह है जहा पर आप अपने पशु को रख सको तो आप इस business को कर सकते हैं
शुरुआत में अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे है तो आप शुरु में सबसे पहले एक भैंस ले और एक दो छोटे छोटे भैंस के बच्चे ले भैंस का दूध बेचें और पैसे कमाए और जो चारा भैंस से बचे उसे भैंस के बच्चे को डालते रहे आप का चारा भी बेकार नहीं जायेगा और आपके भैंस के बच्चे भी पल जाएंगे और जैसे जैसे आपका काम चलता जायेगा आप अपने business को आगे बढ़ाते रहें
अब बात करते हैं उन लोगो की जिनके पास पशु रखने के लिए जगह तो है लेकिन पैसे नही है जिन लोगों के पास पैसे नहीं हैं वे लोग भैंस रखने के बजाय गाय रख सकते हैं क्योंकि गाय का जुगाड आप फ्री में भी कर सकते हैं और जब आपका काम अच्छा चल जाए तो आप फिर भैंस भी रख सकते हैं ओर बाकी अपना काम आपने हिसाब से कर सकते हैं
दूध सप्लाई
ऊपर हमने पशु व्यापार के बारे में बात की अब हम बात करते हैं दूध सप्लाई के बारे में और इस काम को कोई अनपढ़ आदमी भी कर सकता है इसमें आपको आपने यहां से दूध को इक्कठा करना है और आपके पास में जो भी शहर है वहा पर दूध को सप्लाई करना है हो सकता है शुरु में आपको दिक्कत बने लेकिन थोड़े दिनों के बाद में यही काम आपको आसन लगने लगेगा ओर ये काम आप साइकिल से भी कर सकते हैं और इस काम में प्रोफिट भी बहुत कमाल है और ये काम आपको सिर्फ सुबह शाम ही करना है
सब्ज़ी बेचना
ऊपर हमने बात की दूध सप्लाई को लेकर अब हम बात करते हैं सब्जी बेचने के बारे में सब्जी बेच कर भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आपके पास कोई साधन जैसे बाइक या रिक्शा है तो आप इस काम को बहुत अच्छे से कर सकते हैं सबसे पहले आपको सुबह उठकर मंडी जाना है
और वहा से आपको सब्जी खरीदनी है सब्जी ज्यादा ओर ऐसे सब्जी ना खरीदे जो जल्दी खराब हो जाए ज्यादा सब्जी ऐसी खरीदे जो जल्दी खराब न हो जैसे आलू , लशन , प्याज़ , मिर्च , अदरक आदि ज्यादा खरीदे बाकी सब कम कम खरीदे
अब बात करते हैं उन लोगो की जिनके पास कोई साधन नही है सब्जी बेचने के लिए उन लोगो को भी सुबह उठकर मंडी जाना है और सुबह जल्दी उठकर मंदी सब्जी खरीदनी है
और मंडी में ही देर तक सब्जी को बेचना है अगर सारी खरीदी हुई सब्जी मंडी में ही बिक जाए तो बहुत अच्छा हैं अगर सब्जी बच जाय तो सब्जी को घर लाना है और अपने गांव में किसी एक जगह रख कर एलान करवा देना हैं और इस तरह आप बीना किसी साधन और बची हुई सब्जी को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है
Post a Comment